सब्जेक्ट और प्रिडिकेट में क्या अंतर है?
प्रत्येक Sentence के दो Parts होते हैं जिन्हें Subject और Predicate कहते हैं।
1. Subject:
Subject is the word or group of words about which something is said in a सेंटेंस। Subject उस शब्द या शब्द-समूह को कहते हैं जिसके बारे में sentence में कुछ कहा जाता है।
2. Predicate:
Predicate is the word or group of words which says or say something about the सब्जेक्ट। Predicate उस शब्द या शब्द-समूह को कहते हैं जो subject के बारे में sentence में क्या कहा जाता है, यह बतलाता है।

नीचे दिए गए sentences को पढ़ें और फिर उन्हें Subject तथा Predicate में किस प्रकार बाँटा गया है, इसे देखें-
1. She reads.
2. They are playing.
3. The girls are singing a song.
4. A regular and punctual student gets success.
5. This small, beautiful and intelligent girl dances.
Subject | Predicate |
She | reads. |
They | are playing. |
The girls | are singing a song. |
A regular and punctual student | gets success. |
This small, beautiful and intelligent girl | dances. |
Subject and Predicate in Hindi for Class 3
A regular and punctual student gets success. This small, beautiful and intelligent girl dances. इन Sentences में ‘A regular and punctual student तथा ‘This small, beautiful and intelligent girl Subject group हैं यद्पि कि इस Subject group में एक Single word भी है जिसके बारे में हम वास्तविक रूप से कुछ कह रहे हैं।
ये शब्द हैं
student’ तथा ‘girl’. अन्य शब्द student तथा girl का केवल Qualities बतलाते हैं। हम ‘student’ तथा ‘girl’ को Subject-word कह सकते हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि Subject में Group of words भी हो सकता है जिसके अन्दर एक Subject word रहता है और अन्य शब्द इसकी (Subject word की) विशेषता बतलाने का काम करते हैं।
Subject हमेशा who, what या which जैसे प्रश्नों का उत्तर देता है।
जैसे हम first sentence में पूछे—Who reads ?
उत्तर मिलेगा ‘She’ अतः ‘She’ Subject हुआ।
इसी प्रकार हम प्रश्न पूछे Who are playing ?
उत्तर मिलेगा They’ अतः They subject हुआ।
पुनः Who gets success ?
उत्तर मिलेगा ‘A regular and punctual student.
अतः यह Group of words ‘A regular and punctual student Subject हुआ।
इसी प्रकार Who dances ?
उत्तर मिलेगा ‘This small, beautiful and intelligent girl’ Subject हुआ|
पुनः यदि हम जानना चाहें कि What are they doing ?
तो उत्तर मिलेगा ‘are playing.
इसी प्रकार What does a regular and punctual student get ?
उत्तर मिलेगा ‘gets success’ इस प्रकार हम देखते हैं कि Subject और Predicate Sentence के दो Parts होते हैं।
Subject एक Single word का हो सकता है अथवा Group of words का भी।
उसी प्रकार Predicate भी एक Single word का हो सकता है अथवा Group of words का भी।
Subject and Predicate in Hindi for Class 3|Subject and Predicate in Hindi for class 4
Points to Remember:
1. Subject प्रायः Sentence के शुरू (Beginning) में आता है लेकिन sentence को जोरदार (Emphatic) बनाने के लिए इसे (Subject को) Predicate के बाद भी रखा जाता है। आवश्यकतानुसार Subject को sentence के बीच (Middle) या अंत (End) में भी रखा जा सकता है।
जैसे-
- Royal Georgeजा सकती।
- Sweet are the uses of adversity.
- Half clad (अर्ध-वस्त्र) went the Royal George.
- Barefooted (खाली पैर) came the beggar-maid.
- After a long battle the enemy at last surrendered.
- Had he been punished for the offence (अपराध)?
ऊपर के sentences में Red words ‘the uses of adversity’, ‘the Royal George’,the beggar-maid’, the enemy तथा ‘he subjects है।
2. Imperative Sentences में Subject Understood (अप्रकट) होता है।
जैसे-
Go = You go. (Here the subject you’ is understood)
Sit down = You sit down. (Here the subject ‘you’ is understood)
Thank him = You thank him (Here the subject ‘you’ is understood)
3. कुछ Sentences There से शुरू होते हैं। ऐसे Sentences में Real Subject वह Noun होता है जो Verb के बाद आता है।
जैसे-
There are forty students in this class.
There goes the bell.
ऊपर के Sentences में Red words ‘forty students’ तथा ‘the bell’subjects है।
4. Predicate में कभी-कभी अकेले एक ही verb आता है जो Finite verb कहलाता है । ऐसे Finite verbs को Predicate verb भी कहते हैं।
जैसे-
He writes. The boys play.
5. Predicate में कभी-कभी Finite Verb के साथ Object रहता है;
जैसे-
She sells apples.
He bought oranges.
6. कुछ Predicates में Finite Verbs के साथ दो Objects होते हैं। जिसमें प्रायः एक Object (वस्तु) Thing को denote करता है और दूसरा Object (व्यक्ति) Person को denote करता है।
Thing को denote करने वाले Object को Direct object तथा Person को denote करनेवाले Object को Indirect object कहते हैं;
जैसे-
The teacher taught me grammar.
He wrote Mohan a letter.
यदि Indirect Object छोग (small) हो या Noun या Pronoun हो, तो इसे Direct Object के पहले रखा जाता है। जैसा कि ऊपर दिए गए Examples से स्पष्ट है। लेकिन यदि Indirect Object लम्बा (long) हो तो Direct Object को पहले रखा जाता है।
जैसे-
Ankit presented a watch to Shivam, who is his younger brother. उपरोक्त Sentence में Group of words “Shivam, who is his younger brother’ as a whole Object है और यह object छः शब्दों से बना है जो काफी लम्बा है। इसलिए इसे Direct Object के बाद रखा गया है।
यद्यपि कि ऐसा कोई hard and fast rule नहीं है। हम उपरोक्त Sentence को इस प्रकार भी लिख सकते हैं-
Ankit presented Shivam, his younger brother a watch. or,
Ankit presented his younger brother Shivam a watch.
हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि Indirect Object को किसी Suitable Preposition से connect कर दिया जाता है, यदि यह (Indirect Object) Direct Object के बाद रखा जाता है।
जैसे-
He wrote me a letter. or, Mother bought me a beautiful ring. or,
He wrote a letter to me. Mother bought a beautiful ring for me.
FAQ
सब्जेक्ट (subject) और प्रिडिकेट (predicate)क्या होता है?
Subject उस शब्द या शब्द-समूह को कहते हैं जिसके बारे में sentence में कुछ कहा जाता है।
Predicate उस शब्द या शब्द-समूह को कहते हैं जो subject के बारे में sentence में क्या कहा जाता है, यह बतलाता है।
सब्जेक्ट(subject )और प्रिडिकेट (predicate)क्या होता है?
सब्जेक्ट | सब्जेक्ट |
Subject उस शब्द या शब्द-समूह को कहते हैं जिसके बारे में sentence में कुछ कहा जाता है। | Predicate उस शब्द या शब्द-समूह को कहते हैं जो subject के बारे में sentence में क्या कहा जाता है, यह बतलाता है। |
विषय और विधेय और वस्तु क्या है?
विषय (Subject) उस व्यक्ति, जगह या चीज का नाम होता है जिसके बारे में वाक्य कुछ बताता है। Subject के बारे में बताने वाले भाग (Telling Part) को विधेय (Predicate) कहते हैं।
प्रिडिकेट के कितने पार्ट होते हैं?
Predicate को मुख्यता दो भागों में बांटा गया है।
1. Subject प्रायः Sentence के शुरू (Beginning) में आता है लेकिन sentence को जोरदार (Emphatic) बनाने के लिए इसे (Subject को) Predicate के बाद भी रखा जाता है। आवश्यकतानुसार Subject को sentence के बीच (Middle) या अंत (End) में भी रखा जा सकता है।
student’ तथा ‘girl’. अन्य शब्द student तथा girl का केवल Qualities बतलाते हैं। हम ‘student’ तथा ‘girl’ को Subject-word कह सकते हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि Subject में Group of words भी हो सकता है जिसके अन्दर एक Subject word रहता है और अन्य शब्द इसकी (Subject word की) विशेषता बतलाने का काम करते हैं।
About article-
In this article, we read about “Subject and Predicate in Hindi”. If this Notes provides information after research, in the meantime, if any point has been missed in publishing the post, there is a spelling mistake, or you-you-anyone If you are looking for the answer to any other question, then definitely tell it in the comment box or mail us at notesciilgrammars@gmail.com.
read more
- punctuation and capital letters with examples
- types of sentences in hindi|kinds of sentences with examples
- Spelling test free| English spelling test worksheets
- what is determiners|determiners in hindi
- what is determiners|determiners in hindi
My name is dilendra kumar is the founder of ciilgrammars.org.
I am a teacher by profession.
Having more than 3+ years of experience in SEO, Blogging, Affiliate Marketing. A commerce graduate, he is passionate about languages and sports. For ciilgrammars, Vikas writes about Hindi grammar and other languages.